Article

भारतीय जनता पार्टी फ़र्ज़ी वीडयो बनाने में एक्सपर्ट- मल्लिकार्जुन खड़गे

 30 Apr 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। मलिकार्जुन खड़गे ने कहा बीजेपी फ़र्ज़ी वीडियो बनाने में एक्सपर्ट है। दरअसल खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े फेक वीडयो को लेकर हो रही पुलिसिया कार्रवाई को लेकर ये बात कही। शाह के फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर फेलाने वाले मामले में अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति में से एक कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी का पीए है दूसरा व्यक्ति आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता हैं। इस मामले में दिल्‍ली पुलिस ने सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को भी नोटिस भेजा था। इसको लेकर गृह मंत्रालय और बीजेपी ने एफआईआर दर्ज़ कराई थी।


कांग्रेस की प्रतिक्रिया

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से कहा कि बीजेपी के लोग फ़र्ज़ी वीडियो बनने में एक्सपर्ट हैं। बीजेपी सोशल मीडिया के जरिए लोगों की छवि ख़राब करने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस ने कभी फ़र्ज़ी वीडियो नहीं बनाया और न ही आने वाले समय में बनाएगी। हम चाहते हैं कि ये देश मिलकर बढ़े, लेकिन प्रधानमंत्री हमेश हेट स्पीच देते हैं।


दिल्ली पुलिस के समन के बाद रेवंत रेड्डी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में कहा कि मुझे पता चला है कि दिल्ली पुलिस तेलंगाना कांग्रेस के दफ्तर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी ने कुछ पोस्ट किया और वे लोग तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम को गिरफ्तार करने चले आए। कोई भी उनसे डरने नहीं वाला है। हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।

अहमदाबाद पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी के पीए को गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर जिग्नेश मेवानी ने बीजेपी नेताओं को खरी खरी सुनाई है। उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन में कभी भी फेक वीडियो या प्रोपेगेंडा का समर्थन नहीं कर सकता। मैं इस तरह की हरकतों की निंदा करता हूं। चुनाव के समय किसी पर जान बूझकर इस तरह से निशाना नहीं बनना चाहिए, जिससे उनके चुनाव कैंपेन में असर पड़े। जिग्नेश ने आगे कहा कि बीजेपी आरएसएस के लोग एक आईटी सेल चलाते हैं, जो फर्जी खबरें फैलाता है। अगर इसको संज्ञान में लिया जाए तो बीजेपी और आरएसएस के 10 हजार से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।


कई नेताओं को भेजा जा चुका है नोटिस

 बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर रही है और कई राज्यों में इसकी जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार पुलिस की जांच का दायरा कई राज्यों तक फैल गया है। एडिटेड वीडियो की जांच के लिए झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और नागालैंड के लिए दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें भेजी गई है।



क्या है मामला 

सोशल मीडिया पर अमित शाह का एक वीडियो चला जिसमें अमित शाह को यह कहते दिखाया गया कि वह एससी-एसटी का आरक्षण ख़त्म कर देंगे। लेकिन जांच में पता चला की इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। असली वीडियो पिछले साल तेलंगाना चुनाव में दिए गए भाषण का है, जिसमे अमित शाह मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे थे।